Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 13:13
ओस्लो : नार्वे में दो भारतीय बच्चों को अपने नियंत्रण में लेने वाली बाल कल्याण सेवा ने अदालत से कहा है कि इन मासूमों को भारत भेजना उनके लिए सबसे ज्यादा हितकारी होगा। स्टावैंगर जिला अदालत में कल हुई सुनवाई के दौरान बाल कल्याण सेवा और बच्चों के मां-बाप ने संयुक्त रूप से यह हलफनामा दिया कि इस बात पर सहमति है कि बच्चों की देखभाल की शर्तें पूरी हुई हैं।
इसमें कहा गया है कि अब बच्चों की यहां देखभाल करने का आदेश को बरकरार रखने की अब कोई वजह नहीं है क्योंकि बच्चों के करीबी रिश्तेदार उनकी देखभाल करेंगे। बाल कल्याण सेवा ने एक बयान जारी करके कहा कि विशेषज्ञ स्तर पर समीक्षा के आधार पर इस बात के निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह बच्चों के हित में है कि उन्हें उनके देश भेज दिया जाए। भारत के दो बच्चे अभिज्ञान (3) और ऐश्वर्या (1) को बीते साल मई में बाल कल्याण सेवा ने अपने नियंत्रण में ले लिया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 18:43