Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 09:35

वॉशिंगटन : मंगलवार को पूरी दुनिया में तब हड़कंप मच गया जब एक समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) का ट्विटर खाता हैक कर हैकर ने उसपर व्हाइट हाउस में धमाके की खबर ट्वीट कर दी। ट्वीट में कहा गया कि व्हाइट हाउस में दो बम धमाके हुए हैं, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी घायल हो गए हैं। पोस्ट होने के कुछ ही देर बाद यह ट्वीट सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ट्रेंडिंग टॉपिक में आ गया। हालांकि मामला सामने आने के तुरंत बाद एपी और व्हाइट हाउस ने इसका खंडन कर दिया। एपी के प्रवक्ता ने इसे फर्जी ट्वीट करार दिया। बाद में एपी ने अपने ट्विटर खाते को सस्पेंड कर दिया।
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की विश्वसनीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके ट्विटर खाते को करीब 20 लाख लोग फॉलो करते हैं। उसके ट्वीट्स को काफी भरोसेमंद माना जाता है। भारतीय समयानुसार मंगलवार रात करीब 10.30 बजे एपी के ट्विटर खाते से वाइट हाउस में हुए दो बम धमाकों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के घायल होने की गलत सूचना हैकरों ने ट्वीट की। इस फर्जी ट्वीट से अमेरिकी बाजारों में भी थोड़ी देर के लिए गिरावट का रुख देखा गया।
इस घटना के कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे. कार्नी ने कहा कि कोई धमाका नहीं हुआ है और राष्ट्रपति ओबामा पूरी तरह सुरक्षित हैं। सीरियन इलेक्ट्रॉनिक आर्मी ने एपी के ट्विटर खाते को हैक करने की जिम्मेदारी ली है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 09:27