Last Updated: Sunday, August 25, 2013, 13:49
बोगोटा : कोलंबिया में अधिकारियों और वामपंथी विद्रोहियों के बीच सोमवार को बातचीत शुरू करने की घोषणा के कुछ ही समय बाद एफएआरसी गोरिल्ला ने कोलंबियाई सेना पर हमला कर 13 जवानों की हत्या कर दी।
कोलंबियाई सैन्य नेतृत्व ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘हमें आपको यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि एफएआरसी के आतंकवादी हमले में दो सार्जेंट और 11 सैनिकों की मौत हो गई।’ यह घटना टेम में अरॉका विभाग के एक ग्रामीण इलाके के पास हुई।
हालांकि सेना ने हमले संबंधी परिस्थितियों के बारे में नहीं बताया लेकिन मीडिया ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि यह घात लगाकर किया गया हमला था।
सेना ने बयान में कहा, ‘इसी हमले में एक जवान घायल हो गया। चिकित्साकर्मी उसका इलाज कर रहे हैं।’ सरकार और विद्रोहियों के बीच नवंबर से हवाना में शांति वार्ता चल रही है ताकि लातिन अमेरिका में सबसे लंबे उग्रवाद को समाप्त किया जा सके।
एक सरकारी आयोग ने पिछले महीने अनुमान लगाया था कि करीब 50 वषरें में इस संघर्ष में 2,20,000 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 25, 2013, 13:49