एफ्रिडीन केस में गिलानी पुत्र पर आरोप - Zee News हिंदी

एफ्रिडीन केस में गिलानी पुत्र पर आरोप

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मादक पदार्थ निरोधक बल (एएनएफ) ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पुत्र अली मूसा को नियंत्रित दवाओं के आयात में कथित अनियमितता के एक मामले में आरोपी बनाया है।

 

एएनएफ ने ‘गरीबों के कोकीन’ नाम से चर्चित एफ्रिडीन के बड़ी मात्रा में आयात में कथित अनियमितता के मामले में अली समेत आठ लोगों पर आरोप लगाया है। अली के कथित प्रभाव में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दो दवा कंपनियों को एफ्रिडीन के तय मात्रा से अधिक आयात की मंजूरी दिए जाने के आरोपों की पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट जांच कर रहा है।

 

एएनएफ की ओर से अली का नाम लिए जाने के बाद एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान गिलानी ने कहा कि उन्हें ‘राष्ट्रपति का साथ देने की सजा दी जा रही है।’ उन्होंने एएनएफ के क्षेत्रीय निदेशक ब्रिगेडियर फहीम खान पर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग और सरकारी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया।

 

गिलानी ने कहा, ‘मुझसे उन लोगों की सूची मांगी गई जो चार साल के दौरान प्रधानमंत्री से मिले। मैंने कहा कि आप अपनी सीमा में रहें। ऐसा कुछ नहीं करें जो पहले कभी नहीं किया गया है। आपको कानून और संविधान की सीमाओं में रहना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 16:15

comments powered by Disqus