Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 10:04
वाशिंगटन : भारतीय वायु सेना से अरबों डालर का ठेका हासिल करने में नाकाम रहे अमेरिका ने कहा है कि उसके विमान एफ-16 और एफ-18 लड़ाकू विमान लेने से भारत को प्रतिस्पर्धी मूल्य पर अद्वितीय सैन्य शक्ति मिल सकती थी।
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता लेसली हल राइड ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि एफ-16 और एफ-18 लड़ाकू विमानों से भारतीय वायु सेना को प्रतिस्पर्धी मूल्य पर अद्वितीय मंच मिल सकता था।
उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, हमारी प्रौद्योगिकी की युद्ध में परख हो चुकी है और यह बेजोड़ प्रौद्योगिकी है। पेंटागन प्रवक्ता के इस बयान से पहले कल भारत ने घोषणा की कि फ्रांसीसी कंपनी डसाल्ट एविएशन लड़ाकू विमानों के ठेके में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 15:34