'एमएफएन ठीक पर कश्मीर नीति में बदलाव नहीं' - Zee News हिंदी

'एमएफएन ठीक पर कश्मीर नीति में बदलाव नहीं'

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि भले ही भारत को 'सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र' (एमएफएन) का दर्जा दे दिया गया है लेकिन कश्मीर पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण में परिवर्तन नहीं हुआ है।

 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री फिरदौस आशिक अवान के अनुसार गिलानी ने मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर पर अपना समर्थन जारी रखेगा और भारत को एमएफएन का दर्जा देने से राष्ट्रीय दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं होगा।

 

अवान ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान कश्मीर पर अपने दृष्टिकोण से कभी नहीं डिगेगा और कश्मीरियों को दृढ़ता से राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा।

 

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि कश्मीर पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण में परिवर्तन का प्रश्न ही नहीं उठता।

 

चीन का उदाहरण देते हुए अवान ने कहा कि चीन एवं भारत ने सीमा विवादों के बावजूद हाल के वर्षो में द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि की है। पाकिस्तान ने बुधवार को भारत को एमएफएन का दर्जा दे दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 00:12

comments powered by Disqus