एमडीजी का लक्ष्य हमारी पहुंच में: मून

एमडीजी का लक्ष्य हमारी पहुंच में: मून

एमडीजी का लक्ष्य हमारी पहुंच में: मूनसंयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि विश्व के सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों (एमडीजी) को स्थापित करने के 13 वर्ष बाद दुनिया भर के देशों ने 2015 की तय समय सीमा तक गरीबी उन्मूलन के आठ लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन लक्ष्यों को पूरा नहीं किया जा सका है, वे अब भी पूरे किए जा सकते हैं लेकिन इसके लिए देशों को अपने प्रयास और तेज करने की ज़रूरत है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि एमडीजी के लक्ष्य हासिल करने की दिशा में कार्य करते हुए एक दशक से अधिक समय में हमने देखा है कि वैश्विक विकास के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करके सफलता हासिल की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी के लिए अधिक न्यायोचित, सुरक्षित और स्थायी भविष्य सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों को तेज किया जाए। वर्ष 2000 में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं ने गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, लिंग समानता, बच्चे और मां के बेहतर स्वास्थ्य, पर्यावरणीय स्थिरता, एचआईवी, एड्स और मलेरिया को काबू करने तथा विकास के लिए वैश्विक साझीदारी के लक्ष्य हासिल करने पर सहमति जताई थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 12:55

comments powered by Disqus