एलेप्पो के पास विद्रोहियों का हमला, 43 मरे

एलेप्पो के पास विद्रोहियों का हमला, 43 मरे

एलेप्पो : सीरिया में विद्रोहियों ने गुरुवार को उस वायु ठिकाने पर हमला किया, जिसका इस्तेमाल सीरियाई सेना एलेप्पो पर बमबारी के लिए कर रही थी। दूसरी ओर सीरियाई सैनिकों ने राजधानी दमिश्क में 43 लोगों की हत्या कर दी है। इनमें से कुछ लोगों को यातनाएं दी गईं और फिर उनका सिर कलम किया गया।

ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि आज सुबह मेलाग सैन्य हवाई अड्डे पर विद्रोहियों ने गोलाबारी की। यह गोलाबारी टैंक के जरिए की गई। इसी संगठन ने कहा कि सरकारी सैनिकों ने दमिश्क के दादेत आरतूज जिले में बुधवार को करीब 100 नौजवानों को पकड़ा था। उन्हें एक स्कूल में ले जाया गया और यातनाएं दी गईं। उसने कहा कि आज सुबह वहां से 43 शव बरामद किए गए। इनमें से कुछ के सिर कलम किए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 16:50

comments powered by Disqus