एशिया-प्रशांत पर यूएस, जापान सहमत - Zee News हिंदी

एशिया-प्रशांत पर यूएस, जापान सहमत

 

वाशिंगटन : अमेरिका और जापान ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता तथा द्विपक्षीय रिश्ते को लेकर संयुक्त नजरिए पर सहमति जताई है। जापानी प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा के साथ व्हाइट हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि दोनों नेता एशिया-प्रशांत क्षेत्र को लेकर संयुक्त नजरिए पर सहमत हुए हैं।

 

अमेरिका ने जापान को इस क्षेत्र में सबसे नजदीकी साझेदारों में से एक करार दिया है। ओबामा ने कहा, व्यापक प्रयास के हिस्से के तौर पर मैंने बीते साल ऑस्ट्रेलिया से चर्चा की। अमेरिका एशिया-प्रशांत की फिर से अगुवाई कर रहा है।

 

उन्होंने कहा, सबसे पहली बात यह कि अमेरिका-जापान गठजोड़ सुरक्षा एवं समृद्धि की बुनियाद बना रहेगा। यह शांति एवं सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। दूसरा हमारा संयुक्त नजरिया दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को मजबूत बनाना है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 10:52

comments powered by Disqus