‘एशिया में अमेरिका से साझेदारी करे भारत’ - Zee News हिंदी

‘एशिया में अमेरिका से साझेदारी करे भारत’

 

वाशिंगटन : क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए भारत को एशिया में अमेरिका के साथ साझेदारी करनी चाहिए और इसे सामरिक स्वायत्तता के बलिदान के तौर पर नहीं देखना चाहिए। जाने माने अमेरिकी विशेषज्ञ आमिर लतीफ ने कहा कि एशिया में अमेरिका के साथ और गहरी साझेदारी भारत के सामरिक महत्व को इस तरह बढ़ाएगी कि भारत अकेला नहीं पड़ सकता।

 

लतीफ वाशिंगटन के एक प्रतिष्ठित थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक और इंटरनेशनल स्टडीज में अमेरिका-भारत की नीतियों से संबंधित अध्ययन संस्थान में वाधवानी चेयर के विजिटिंग फैलो हैं। थिंक टैंक की ओर से जारी एक लेख में लतीफ ने कहा कि नई दिल्‍ली को इसे सामरिक स्वायत्तता के बलिदान की बजाय अपनी क्षमता बढ़ाने के अवसर के तौर पर देखना चाहिए, ऐसे समय जब यह अपने दम पर विश्वास से काम कर सकता है और उसका सामरिक प्रभाव पड़ता है।

 

एशिया की वर्तमान स्थिति और सुरक्षा के बदलते माहौल को ध्यान में रखते हुए लतीफ ने कहा कि चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति को ध्यान में रखते हुए एशियाई देश अपनी निजी साझेदारी के जरिए न सिर्फ अमेरिका बल्कि एक दूसरे के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा का नवीनीकरण कर रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 14:09

comments powered by Disqus