Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 14:28
सिंगापुर : हांगकांग आधारित एक प्रख्यात कंसल्टिंग कंपनी की रिपोर्ट में भारतीय नौकरशाही को 10 में 9. 21 रेटिंग देकर सर्वाधिक बदतर बताया गया है। हांगकांग आधारित पॉलीटिकल एंड इकोनोमिक रिस्क कंसल्टेंसी लिमिटेड की बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट में वियतनाम (8.54), इंडोनेशिया (8.37), फिलीपीन (7.57) और चीन (7.11) से भी नीचे भारत को स्थान दिया गया है।
सिंगापुर की नौकरशाही (2.25) अंकों के साथ सबसे अच्छी है। इसके बाद हांग कांग (3.53), थाईलैंड (5.25), ताईवान (5.57), जापान (5.77), दक्षिण कोरिया (5.87) और मलेशिया (5.89) का स्थान है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की अक्षम नौकरशाही देश के खिलाफ व्यापारिक कार्यकारियों की अधिकांश शिकायतों के लिए बड़े पैमाने पर जिम्मेदार है।
शिकायतों में अपर्याप्त बुनियादी ढांचा और भ्रष्टाचार शामिल है, जहां अधिकारी रिश्वत लेने के लिए तैयार रहते हैं और कंपनियां नौकरशाही की बाधाओं से पार पाने और सरकार से सहायता पाने के लिए रकम अदा करने के लिए तैयार रहती हैं। रिपोर्ट में भारी और अस्थिर करों, पर्यावरण एवं अन्य नियमों को भी रेखांकित किया गया है जो भारत में कारोबार को परेशानी भरा और खर्चीला बना देता है। इसमें कहा गया है कि नौकरशाहों को गलत फैसलों के लिए जरूर जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 19:58