Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 19:59

जकार्ता : एशिया के ज्यादातर हिस्सों में आज से इस्लामी कैलेंडर के पवित्र रमजान महीने की शुरूआत हो गई। इस महीने में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं। इसके अलावा वे अपनी हैसियत के मुताबिक जकात (दान) भी देते हैं। रमजान महीने के पूरा होने पर ईद का त्यौहार मनाया जाता है।
दुनिया के अधिकांश हिस्सों में रमजान की शुरूआत शांतिपूर्ण और पारंपरिक ढंग से हुई, लेकिन अफगानिस्तान में रमजान के पहले ही दिन बम विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने बताया कि हेलमंद प्रांत में सड़क किनारे हुए धमाके में तीन नागरिकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
फिलीपीन के दक्षिणी हिस्से में चरमपंथियों के साथ झड़पों के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बीते सप्ताहांत हुई हिंसा में यहां आठ लोगों की मौत हो गई थी। मलेशिया के बाजारों में रमजान के मौके पर रौनक बढ़ गई है। यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में भी इस पवित्र महीने को लेकर खासा उत्साह देखा गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 19:59