Last Updated: Monday, April 1, 2013, 15:20
बीजिंग : चीन के पूर्वी शैनडॉन्ग प्रांत में एक एसयू-27 लड़ाकू जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें सवार दो चीनी पायलटों की मृत्यु हो गई। रक्षा मंत्रालय ने आज एक बयान में बताया कि यह जेट विमान कल रॉन्गचेंग शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें दो पायलटों की मृत्यु हो गई।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी मुश्किल से ही इस तरह की दुर्घटनाओं की जानकारी देती है। वायुसेना के अनुसार, पायलटों के प्रशिक्षण अभियान के मध्य में यह दुर्घटना घटित हुई। हालांकि इस दुर्घटना से जमीन पर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, पीएलए वायुसेना (पीएलएएएफ) विमान दुर्घटना के बाद पायलटों को बचाने के लिए गई थी लेकिन उन्हें पायलटों की मृत्यु पर शोक जताना पड़ा।(एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 15:20