Last Updated: Monday, May 28, 2012, 11:20

नेपी दाव : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को म्यामार के राष्ट्रपति थीन सीन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सिंह ने सीन को सुझाव दिया कि दोनों देशों को अपनी सीमा पर आतंकवाद और उग्रवाद से मुकाबले के अलावा सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की दिशा में संयुक्त रणनीति बनानी चाहिए।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने म्यामार के राष्ट्रपति थीन सीन से मुलाकात की। सिंह ने सीन को सुझाव दिया कि दोनों देश आतंकवाद से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करे। दिसंबर 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की म्यामार यात्रा के 25 साल बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री ने मेजबान देश का दौरा किया है। सिंह ने सीन के साथ अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल के अगुवा के तौर पर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर संक्षिप्त वार्ता की।
इससे पहले, विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और आला अधिकारियों के साथ गए प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन के लॉन में भव्य स्वागत किया गया। म्यामार का पारंपरिक हिंदेशियन वस्त्र ‘लोंगी’ पहने हुए सीन ने सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर से हाथ मिलाया। दोनों गणमान्य व्यक्तियों के आज सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचने के बाद मेजबान और मेहमान नेताओं की मुलाकात हुई।
राष्ट्रपति सीन ने प्रधानमंत्री की बातचीत से पहले कृष्णा ने कहा कि भारत और म्यामार, दोनों आतंकवाद और उग्रवाद का सामना कर रहे हैं । लिहाजा, यह जरूरी है कि हम दोनों इस बाबत संयुक्त रणनीति बनाएं कि इन आतंकवादी तत्वों से किस तरह से मुकाबला किया जाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 11:20