Last Updated: Monday, February 4, 2013, 22:36
इस्लामाबाद : अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद चर्चा में रहे पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर में तीन करोड़ डालर की लागत से मनोरंजन पार्क बनाया जा रहा है।
खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के पर्यटन मंत्री सैयद अकील शाह ने कल ऐबटाबाद के बाहरी इलाके हारनो में मनोरंजन पार्क का शिलान्यास किया।
इस पार्क में एक स्मारक केंद्र, चिड़ियाघर, जलक्रीड़ा की सुविधाएं, छोटा गोल्फ कोर्स और रेस्तरां बनाए जा रहे हैं। ऐबटाबाद में मई, 2011 में अमेरिका ने एक अभियान में ओसामा को मार गिराया था। ओसामा यहीं के एक मकान में छिपा हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 22:36