ऑस्ट्रेलियाई पीएम अचानक पहुंचीं अफगानिस्तान

ऑस्ट्रेलियाई पीएम अचानक पहुंचीं अफगानिस्तान

ऑस्ट्रेलियाई पीएम अचानक पहुंचीं अफगानिस्तानसिडनी : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड अचानक अफगानिस्तान पहुंचीं और उन्होंने अफगान राष्ट्रपति से आश्वासन मांगा कि वह अंतरराष्ट्रीय बलों पर हो रहे ‘आंतरिक हमलों’ को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं। गिलार्ड के कार्यालय ने कहा, गिलार्ड कल अफगान नेता से काबुल में मिलीं। वह तारिन कोट स्थित ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों के शिविर में भी गईं।

उन्होंने कथित ‘नीले पर हरा’ हमलों के मामलों को लेकर भी अपनी चिंता जताई। ऐसे हमलों में अफगान सैनिक अंतरराष्ट्रीय सहयोगी के खिलाफ ही हथियार उठा लेते हैं। नाटो को इस साल ऐसे हमलों से निपटने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है।

गिलार्ड ने संवाददाताओं को बताया, मैंने राष्ट्रपति करजई से आंतरिक हमलों के बारे अपनी चिंताओं पर बात की है और उनसे आश्वासन मांगा है कि इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि करजई ने ऐसे मामलों से निबटने के लिए अफगान बलों द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 10:02

comments powered by Disqus