ऑस्ट्रेलियाई रेडियो नेटवर्क जैसिंथा (नर्स) के परिवार को देगा 500000 डॉलर-Oz radio network to give $500,000 to Jacintha Saldanha`s family-ZEE NEWS HINDI

ऑस्ट्रेलियाई रेडियो नेटवर्क जैसिंथा (नर्स) के परिवार को देगा 500000 डॉलर

ऑस्ट्रेलियाई रेडियो नेटवर्क जैसिंथा (नर्स) के परिवार को देगा 500000 डॉलरमेलबर्न/लंदन : गर्भवती केट मिडलटन का इलाज कर रहे अस्पताल में झूठा कॉल करके भारतीय मूल की एक नर्स को मौत के मुंह में धकेलने वाले आस्ट्रेलियाई रेडियो नेटवर्क ने आज कहा कि वह उस महिला के शोकसंतप्त परिवार को कम से कम 500,000 आस्ट्रेलियाई डालर की मदद देगा, हालांकि वैश्विक आलोचना के बीच इस पूरे प्रकरण की संपूर्ण जांच की मांग भी उठने लगी है।

सदर्न क्रॉस आस्टिरियो ने 2डे एफएम डीजे द्वारा लंदन के इस अस्पताल के दो नर्सों को मजाक में किए गए विवादास्पद कॉल का प्रसारण किया था। इन नर्सों में एक भारतीय मूल की जैसिंथा साल्दान्हा बाद में रहस्यमय परिस्थिति में मत पायी गयी थी।

आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार इस रेडियो नेटवर्क ने कहा कि वह विज्ञापन फिर से शुरू करेगा और अपना मुनाफा जैसिंथा के परिवार की मदद के लिए देगा। उसने कहा कि वह कम से कम 500,000 आस्ट्रेलियाई डालर (523600 अमेरिकी डालर) दान करेगा।

जैसिंथा की मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा होने के बाद आस्टिरियो ने 2डे एफएम डीजे पर विज्ञापन बंद कर दिया था और खबर थी कि वह अपनी नीतियों एवं प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रहा है। मजाक में किए गए कॉल में शामिल दो प्रस्तोताओं को अगले नोटिस तक के लिए हटा दिया गया है।
रेडियो नेटवर्क ने एक बयान में कहा, ‘‘इस साल के अंत तक 2डे एफएम पर विज्ञापन से मिलने वाला सारा मुनाफा उपयुक्त कोष को दान किया जाएगा जो जैसिंथा के परिवार को सीधा लाभ पहुंचाएगा। ’ सदर्न क्रॉस के प्रमुख कार्यकारी रीस हॉलर्न ने कहा कि कंपनी इस दुखद और आकस्मिक घटना से दुखी है और वह जैसिंथा के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि स्मृति कोष में दान कर हम जैसिंथा के परिवार को इस मुश्किल घड़ी में मदद पहुंचा सकते हैं। ’’ इससे पहले दिन में रेडियो नेटवर्क ने इस बात पर जोर दिया था कि उसने कोई कानून नहीं तोड़ा। कंपनी पर यह स्पष्ट करने का दबाव पड़ रहा है कि फोन की अनुमति किसने दी थी।

आस्टिरियो ने कहा कि नेटवर्क ने इस मामले पर चर्चा के लिए अस्पताल से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वह व्यर्थ रहा। उसने कहा, ‘‘कंपनी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।’’ 2डे एफएम के प्रस्तोताओं-मेल ग्रीग और माइकल क्रिश्चियन ने अपने को क्रमश: महारानी और विलियम के पिता प्रिंस चार्ल्स बताकर अस्पताल में भर्ती केट मिडलटन का निजी ब्यौरा जानना चाहा था।

हालांकि अस्पताल के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि झूठे कॉल के बाद रेडियो स्टेशन ने अस्पताल में वरिष्ठ प्रबंधन या मीडिया का कामकाज देखने वाली शाखा में किसी से भी बातचीत नहीं की है। लेकिन ऑस्टिरियो ने कहा कि प्रोडक्शन टीम ने इस विषय के बारे में चर्चा करने के लिए कई प्रयास किए लेकिन वह व्यर्थ रहा।

इसी बीच लंदन में लेबर सांसद कीथ वाज ने जैसिंथा की मौत की पूर्ण जांच की मांग की। समझा जाता है कि मजाक में किए गए काल से बुद्धू बनाए जाने के बाद जैसिंथा ने अपनी जान दे दी।

उन्होंने कहा, वे (जैसिंथा के परिवार) चाहते हैं कि सारे तथ्य सामने आए। जरूरत इस बात की है कि अस्पताल जांच करे कि यह दुखद घटना क्यों और कैसे हुई।’’ उससे पहले कल शाम जैसिंथा के पति बेनेडिक्ट बारबोजा (49) और उनके बच्चे हाउस ऑफ कामंस में वाज से मिले।

लेबर सांसद ने कहा कि डीजे-मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चियन के भावुक माफीनामे पर ध्यान दिया जा रहा है और बारबोजा एवं उनके बच्चों की जरूरतों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

वाज ने कहा, ‘‘एक तरफ प्यारे पति और बच्चे हैं जो शोक संतप्त है । बच्चे शुक्रवार को अपनी मां के आने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उधर आस्ट्रेलियाई डीजे हैं जिन्हें परामर्श मिल रहा है। लेकिन (जैसिंथा के) इस परिवार का क्या? उन्हें सहयोग का क्या?’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 19:14

comments powered by Disqus