ऑस्ट्रेलियाई सीनेट का चुनाव लड़ेंगे असांज - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई सीनेट का चुनाव लड़ेंगे असांज

सिडनी : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने ऑस्ट्रेलियाई सीनेट में जगह पाने में सफल होने की सूरत में ‘स्वतंत्रता का समर्थक’ बनने और सरकार में अधिक पारदर्शिता लाने का अभियान चलाने का प्रण किया।

 

गौरतलब है कि बलात्कार के आरोप मामले में असांजे के स्वीडन प्रत्यर्पण पर एक ब्रितानी अदालत का फैसला आना बाकी है और वह अभी जमानत पर रिहा हैं।

 

उन्होंने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ को दिए साक्षात्कार में इस महीने ऑस्ट्रेलिया के उच्च सदन के लिए चुनाव लड़ने की योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह  ‘स्वतंत्र मीडिया के प्रखर समर्थक हैं।’ उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड विकीलीक्स की ओर से अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को जारी किए जाने को ‘निहायत गैरजिम्मदाराना’ बता चुकी हैं।

 

असांजे ने इस साक्षात्कार में यह भी कहा कि इस तरह का अभियान शुरू करने के उनके फैसले का एक कारण गिलार्ड का बयान भी है। विकीलीक्स की ओर से यह भी कहा गया है कि वह वर्ष 2013 के चुनाव में गिलार्ड के खिलाफ भी उम्मीदवार खड़ा करेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 19:24

comments powered by Disqus