Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 19:11
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में अधिकारियों ने फर्जी शादी के एक गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है जिसमें भारतीय नागरिक शामिल हैं। अधिकारियों का अनुमान है कि ऐसी फर्जी शादियों के लिए 50 से अधिक आवेदनों का इस्तेमाल किया गया होगा।
ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस और आव्रजन एवं नागरिकता विभाग के संयुक्त अभियान के दौरान कई स्थानों पर छापेमारी की गई। यह गिरोह क्वींसलैंड का एक दंपति चला रहा था। स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार एक स्थान पर इस तरह की फर्जी शादियों के लिए झूठे समारोह आयोजित होते थे।
आव्रजन एवं नागरिकता विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय पुरूषों और आस्ट्रेलियाई महिलाओं की फर्जी शादी कराई जाती थी ताकि भारत से आए पुरुषों को यहां का वीजा हासिल हो सके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 19:11