ऑस्ट्रेलिया में भी मैडम तुषाद म्यूजियम - Zee News हिंदी

ऑस्ट्रेलिया में भी मैडम तुषाद म्यूजियम

 

मेलबर्न : सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैडम तुषाद मोम संग्रहालय स्थापित किया गया है। इस संग्रहालय में पूर्व प्रधानमंत्री जान हावर्ड से हुग जैकमैन और कैट ब्लैंचेट तक 40 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हस्तियों की मोम की प्रतिमाएं रखी गई हैं।

 

देश के पहले मोम की मूर्ति वाले इस संग्रहालय में प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड और कीथ अर्बन जैसी हस्तियां भी शामिल हैं। कुछ अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को भी स्थानीय कलाकारों के साथ जगह दी गई है जिसमें एमंड केलर और ‘होम्स एंड एवे’ कलाकार रे मीगर शामिल हैं।

 

‘द डार्लिंग हार्बर म्यूजियम’ नाम का संग्रहालय आज खोला गया। संग्रहालय की प्रवक्ता क्रिस्टी एनराइट ने कहा कि ये प्रतिमाएं तैयार करने में मैडम तुषाद संग्रहालय के 60 से अधिक कलाकारों को 800 से अधिक घंटे लगे।
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार, इस संग्रहालय के फिल्म रूम में मिक डुंडी और दिवंगत कलाकार हीथ लेडगर की मोम की प्रतिमाओं को भी जगह दी गई है। लेडगर को मरणोपरांत आस्कर पुरस्कार से नवाजा गया था।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 20:11

comments powered by Disqus