ऑस्ट्रेलिया में सरकार की साख गिरी: सर्वे

ऑस्ट्रेलिया में सरकार की साख गिरी: सर्वे

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया में जनता के बीच सरकार की साख रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसके बावजूद सत्ताधारी लेबर पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।


फेयरफैक्स-नेलसन के ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक लेबर पार्टी की लोकप्रियता दो फीसदी गिरकर 26 फीसदी हो गई है। यह पिछले साल जुलाई में लोकप्रियता के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है।


सरकार से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड से निराश हैं। उन्हें नापंसद करने का आंकड़ा 60 फीसदी तक पहुंच गया है। विपक्षी नेता टोनी एबॉट को नापंसद करने वालों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वह प्रधानमंत्री से महज तीन फीसदी पीछे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 10:35

comments powered by Disqus