ओबामा अगले सप्ताह करेंगे आव्रजन योजना की घोषणा

ओबामा अगले सप्ताह करेंगे आव्रजन योजना की घोषणा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व्यापक आव्रजन सुधार के बारे में अपनी योजना का खुलासा अगले सप्ताह करेंगे। इसमें लाखों अवैध आव्रजकों के संबंध में कानूनी प्रक्रियाओं तथा भारत समेत दुनिया से प्रतिभाओं को आकषिर्त करने के लिये कदमों का जिक्र होने की संभावना है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति का व्यापक आव्रजन सुधारों के बारे में अगले सप्ताह नेवादा में घोषणा करने का कार्यक्रम है।

इसमें वह न केवल अवैध तरीके से रह रहे आव्रजकों के बारे में कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लेख होगा बल्कि वैश्विक प्रतिभाओं को आकषिर्त करने के उपायों का भी जिक्र होगा। इससे भारत जैसे देशों के लोगों को फायदा होगा। (एजेंसी)








First Published: Saturday, January 26, 2013, 19:28

comments powered by Disqus