ओबामा ईरान के साथ कूटनीतिक रास्ता आजमाने को तैयार

ओबामा ईरान के साथ कूटनीतिक रास्ता आजमाने को तैयार

ओबामा ईरान के साथ कूटनीतिक रास्ता आजमाने को तैयार संयुक्त राष्ट्र : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि हाल के दिनों में ईरान की ओर से दिए गए कूटनीतिक प्रस्ताव से उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर सार्थक समझौते की बुनियाद पड़ सकती है तथा उनका प्रशासन नयी ईरानी सरकार के साथ जटिल ‘कूटनीति रास्ते’ को आजमाने के लिए तैयार है।

ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 68वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, हम इस बात से उत्साहित हैं कि राष्ट्रपति (हसन) रूहानी को ईरानी जनता ने अधिक उदारवादी रास्ता अपनाने का जनादेश दिया है और राष्ट्रपति रूहानी ने समझौते को लेकर प्रतिबद्धता जताई है।

उन्होंने कहा, मैं विदेश मंत्री जॉन केरी को निर्देश दे रहा हूं कि वे ईरानी सरकार के साथ प्रयास को आगे बढ़ाएं तथा यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस एवं चीन का सहयोग लें। ओबामा ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खोमैनी के बयानों का स्वागत किया जिन्होंने हाल ही में परमाणु हथियारों के खिलाफ फतवा जारी किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 00:10

comments powered by Disqus