ओबामा ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे म्‍यांमार

ओबामा ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे म्‍यांमार

यंगून : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ऐतिहासिक यात्रा पर सोमवार को म्यामांर पहुंचे जिसका लक्ष्य पहले कभी अलग थलग पड़े रहे इस देश में नाटकीय राजनीतिक सुधारों को बढ़ावा देना है। ओबामा इस देश में कदम रखने वाले पहले सेवारत अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर एयर फोर्स वन विमान यंगून पहुंचा। ओबामा को आशा है कि वह म्यामां को दशकों के कठोर शासन से बाहर निकालकर (लोकतांत्रिक राह पर) अग्रसर कराने में राष्ट्रपति थीन सेन का उत्साहवर्धन करेंगे।

व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा म्यामां में प्रगति की सराहना करने के लिए यंगून विश्वविद्यालय में एक अहम भाषण देंगे। उनके भाषण के अंश में कहा गया है कि आज मैं अपना वादा पूरा करने और दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए आया हूं। लेकिन यह उल्लेखनीय यात्रा बस शुरू हुई है और इसे काफी आगे तक जाना है।

विश्वविद्यालय में उनके द्वारा दिया जाने वाला भाषण एक गहरा संकेत है क्योंकि विश्वविद्यालय 1988 में लोकतंत्र समर्थक छात्रों का प्रदर्शन स्थल रहा है। यहां वह व्यापक जन प्रदर्शन भी हुआ जिसे सेना ने कुचल दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 13:47

comments powered by Disqus