Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 21:37
वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से कुछ महीने पहले कराए गए एक ताजा सर्वेक्षण में बराक ओबामा और मिट रोमनी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। समलैंगिक विवाह से जुड़े मुद्दा भले ही इन दिनों गर्माया है, लेकिन आधे से ज्यादा अमेरिकियों के लिए अर्थव्यवस्था की स्थिति ही चिंता का विषय बनी हुई है।
वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज के एक नए सर्वेक्षण के मुताबिक दोनों दावेदारों के बीच आर्थिक मुद्दों को लेकर समानता नजर आ रही है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था संभालने को लेकर दोनों को 47-47 फीसदी लोगों ने पसंद किया। सभी मुद्दों पर अभी 49 फीसदी लोग ओबामा और 46 फीसदी लोग रोमनी के साथ हैं।
इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि करीब 80 फीसदी अमेरिकियों को उनकी वित्तीय स्थिति की चिंता सता रही है और इस संदर्भ में किसी तरह का नकारात्मक आकलन ओबामा के लिए बड़ा झटका हो सकता है। इससे पहले के सर्वेक्षण में रिपब्लिकन रोमनी डेमोक्रेट ओबामा पर मामूली बढ़त बनाए हुए थे। यहां नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 21:37