Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 13:52
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में म्यांमार की विपक्ष की नेता आंग सान सू ची से मुलाकात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओबामा ने लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए बरसों तक लड़ाई जारी रखने वाली सू ची के साहस, दृढ़संकल्प और बलिदान की सराहना की।
म्यांमार में जारी सुधारों को अपना समर्थन जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए ओबामा ने कहा कि उन्हें यकीन है कि सुलह और सुधार म्यांमार की जनता को अपने भाग्य तथा शांतिपूर्ण, मुक्त और खुशहाल भविष्य को आकार देने का अवसर प्रदान करेंगे। ओवल ऑफिस में दोनों की मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। फोटोग्राफरों को वहां आने की इजाजत दी गई जबकि टीवी कैमरा और प्रिंट के संवाददाताओं को वहां आने की इजाजत नहीं मिली।
इससे पहले सू ची को अमेरिकी कांग्रेस के शीर्ष सम्मान कांग्रेशनल गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। मंगलवार को अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सू ची से भेंट की थी। सू ची, हिलेरी के निमंत्रण पर 20 दिन के दौरे पर अमेरिका आई हैं। वह 24 वर्ष बाद अमेरिका आई हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 13:52