ओबामा-करजई में परिवर्तन, सुलह पर हुई बातचीत

ओबामा-करजई में परिवर्तन, सुलह पर हुई बातचीत

ओबामा-करजई में परिवर्तन, सुलह पर हुई बातचीतवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से फोन पर चर्चा की जिसमें दोहा में एक तालिबान कार्यालय खोलने , 2014 के चुनावों सहित परिवर्तन और सुलह प्रक्रिया में हुई प्रगति पर बातचीत हुई। व्हाइट हाउस ने टेलीफोन पर हुई बातचीत को उनके बीच नियमित वार्ता का हिस्सा बताया।

व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं ने बहुत से मुद्दों पर बातचीत की जिनमें सुरक्षा हस्तांतरण , अफगानिस्तान में 2014 में होने वाले चुनावों की तैयारी, अफगानिस्तान की अगुवाई वाले शांति और सुलह प्रयास शामिल थे।

व्हाइट हाउस ने बताया, ‘‘ दोनों नेताओं ने इस बात का स्वागत किया कि अफगान सुरक्षा बल शीर्ष सुरक्षा जिम्मेदारियों को धीरे धीरे ले रहे हैं । वे वसंत 2013 में आईएसएएफ मिशन द्वारा सहायक की भूमिका में आने को लेकर भी उत्साहित हैं क्योंकि अफगान बल देश भर में अभियानों के अगुवा की भूमिका संभाल रहे हैं।’’ ओबामा ने हाल ही में करजई के दोहा में कतर के अमीर हमद बिल खलीफा अल थानी के साथ अफगानिस्तान की अगुवाई में शांति और सुलह प्रक्रिया के बारे में की गई बातचीत की सराहना की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 10:07

comments powered by Disqus