Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 13:53
वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल नेताओं ने बराक ओबामा की ईरान नीति की आलोचना करते हुए इसे पूरी तरह नाकाम करार दिया है।
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर और उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे न्यूट गिंगरिच ने कहा, बराक ओबामा ने ईरान के संदर्भ में खतरनाक ढंग से नीति को आगे बढ़ाया है। अब ईरान हम पर धौंस जमा रहा है। ओबामा ने इस्राइल के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास न करके यह दिखाने का प्रयास किया कि उनकी नीति उकसाने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा, ईरान की सरकार यह सोचेगी कि अमेरिकी राष्ट्रपति कमजोर है और वे कुछ भी कर सकते हैं। पूर्व सीनेटर रिक सैंटोरम ने कहा, ओबामा की ईरान नीति पूरी तरह नाकाम रही है। ईरान ने सिर्फ इस्राइल के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा पैदा किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 19:23