Last Updated: Friday, March 2, 2012, 12:35
न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नए फेसबुक पेज को सोशल नेटवर्क के नए टाइमलाइन प्रारूप में तैयार किया गया है जिसमें उनके जीवन के बारे में अधिक जानकारियां दी गयी हैं । इसमें उनकी पहली नौकरी के बारे में भी सूचना है जो उन्होंने एक आइसक्रीम पार्लर में की थी।
इस पेज पर उनके जन्मदिन की तारीख के रूप में चार अगस्त 1961 दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इस पर लिखा है ‘मेड इन यूएसए ’ और जन्मप्रमाणपत्र भी लगाया गया है । जन्म प्रमाणपत्र एक काफी मग पर चिपका दिखाया गया है । यह संभवत: उनके जन्मस्थान और नागरिकता को लेकर पैदा हुए विवादों के जवाब में है। इसमें ओबामा के जीवन के बारे में और भी बहुत सी जानकारियां दी गयी हैं।
उन्होंने सबसे पहले 1978 में बास्किन रोबिन्स के आइसक्रीम पार्लर में नौकरी की थी। वह टेनिस और बास्केटबाल खेलते हैं तथा हवाई में अपने स्कूल में वह कोरस गायक भी रहे हैं।
फेसबुक पेज बताता है कि उनकी अपनी पत्नी मिशेल रोबिन्सन से पहली मुलाकात 1989 में शिकागो की एक लॉ कंपनी में हुई थी और उन्होंने तीन अक्तूबर 1992 को शादी की। पेज पर यह भी लिखा है कि ओबामा ने 2009 में बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यभार संभाला । उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ली गयी तस्वीरें देखना अच्छा लगता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 2, 2012, 18:05