ओबामा की बेटियां फेसबुक पर नहीं - Zee News हिंदी

ओबामा की बेटियां फेसबुक पर नहीं

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी बेटियों के फेसबुक का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है, क्योंकि वह नहीं चाहते कि अजनबी उनकी गतिविधियों के बारे में जान पाएं। ओबामा ने कहा कि यह ठीक नहीं लगता कि पारिवारिक निजी बातें सार्वजनिक हों।

 

समाचार पत्र 'डेली मेल' ने शनिवार को कहा कि ओबामा की बड़ी बेटी मालिया 13 वर्ष की है और यह उम्र फेसबुक उपयोग करने के लिए काफी है, जबकि दूसरी बेटी साशा की उम्र 10 वर्ष है।

 

उन्होंने कहा कि वह चार वर्ष और बेटियों को फेसबुक में शामिल होने की अनुमति नहीं देना चाहेंगे।

 

ओबामा ने अपनी राजनीतिक सफलता और चुनावी अभियानों में फेसबुक का जमकर उपयोग किया है और इसी कारण उन्हें दुनिया के पहले सोशल मीडिया राष्ट्रपति के तौर पर जाना जाता है। राष्ट्रपति पद के लिए अगले चुनाव में भी वह फेसबुक का उपयोग करने वाले हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 18, 2011, 17:43

comments powered by Disqus