ओबामा की माफी को गिंगरिच की निन्दा - Zee News हिंदी

ओबामा की माफी को गिंगरिच की निन्दा

वाशिंगटन  : राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के अग्रणी रिपब्लिकन दावेदार न्यूट गिंगरिच ने अफगानिस्तान में कुरान जलाए जाने की घटना पर राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अपने अफगान समकक्ष हामिद करजई से माफी मांगने की निन्दा की है।
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर गिंगरिच ने कहा ,  ‘यह बड़ी अनुचित बात है कि ओबामा अफगान राष्ट्रपति से उस समय माफी मांग रहे हैं जब एक अफगान सैनिक ने दो अमेरिकी सैनिकों की हत्या कर दी और चार अन्य को घायल कर दिया।’

 

उन्होंने कहा , ‘माफी हमें नहीं , बल्कि हामिद करजई को अमेरिकी लोगों से मांगनी चाहिए।’ इससे पूर्व व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा था कि अफगानिस्तान के बागराम वायु सेना केंद्र में कुरान जलाए जाने की घटना पर हामिद करजई को पत्र लिखकर माफी मांगी है और इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 13:35

comments powered by Disqus