Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 16:06

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के श्रीकांत श्रीनिवासन को अपने ‘पसंदीदा’ व्यक्तियों में से एक करार दिया है, जिन्होंने अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी अदालत में पहला दक्षिण एशियाई न्यायाधीश बनकर इतिहास रचा है।
ओबामा ने एशियाई, अमेरिकी और प्रशांत द्वीप वासी माह आयोजन के उपलक्ष्य में व्हाइट हाउस में हुए एक स्वागत समारोह में कहा कि मेरे पसंदीदा व्यक्तियों में से एक श्रीनिवासन हैं, जिनके नाम की हाल में पुष्टि हुई है। उन्होंने कल शाम व्हाइट हाउस में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे श्री को नामांकित कर गर्व महसूस हो रहा है, और हाल में संघीय अपीली अदालत में पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश के रूप में सर्वसम्मति से उनके नाम की पुष्टि हुई है।
ओबामा ने हंसी ठहाकों के बीच कहा कि मैं उनके बच्चों से कह रहा था, जो आज यहां हैं, यदि वह (श्रीनिवासन) बड़े बॉस की तरह व्यवहार करते हैं और पोशाक (न्यायाधीश की) पहनकर घर के इर्द गिर्द घूमते हैं और उनसे (बच्चों से) कहते हैं कि वे उन्हें ‘योर ऑनर’ कहकर पुकारें तो उन्हें (बच्चों को) मुझसे बात करनी चाहिए। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की पीठ में अगली रिक्ति होने की स्थिति में ओबामा अपनी पसंदीदा कानूनी हस्ती के रूप में 46 वर्षीय श्रीनिवासन को नामांकित करने पर विचार कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 16:06