Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 03:19
वाशिंगटन : मिट रोमनी ने इलिनोइस प्राइमरी में महत्वपूर्ण जीत हासिल करने के साथ ही नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा के सामने चुनौती पेश करने के लिए रिपब्लिकन की तरफ से अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है।
वोटों के 20 प्रतिशत हिस्से की मतगणना के बाद मेसाचुएटस के पूर्व गर्वनर ने कुल 54 प्रतिशत वोट हासिल किया और इसके साथ ही वह अपने निकटवर्ती उम्मीदवार पेंसिलवेनिया के पूर्व सिनेटर रिक सैंटोरम को पीछे छोड़ दिया। सैंटोरम को 29 प्रतिशत वोट हासिल हुआ। ओबामा के गृह राज्य इलिनोइस में जीत को बहुत महत्वपूर्ण समझा जाता है। हालांकि, इस बड़ी जीत के बाद अमेरिकी मीडिया का कहना है कि रोमनी की राह की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई है।
रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदारी का अब यह अभियान लुइसियाना में होगा जहां की अगुवाई भारतीय मूल के अमेरिकी गर्वनर बॉबी जिंदल कर रहे हैं। नवीनतम रायशुमारी में सैंटोरम को इस राज्य में रोमनी पर 13 अंकों की बढत मिलती दिख रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 08:49