ओबामा के जन्म रिकार्ड की पुष्टि की

ओबामा के जन्म रिकार्ड की पुष्टि की


वाशिंगटन : अमेरिका के एक राज्य हवाई ने राष्ट्रंपति बराक ओबाम के जन्म रिकार्ड के बारे में एरिजोना के मुख्य चुनाव अधिकारी से पुष्टि की। नवंबर में होने चुनाव के मद्देनजर उनके नाम को अगल रखने की धमकी दी गई थी।
हवाई के अटार्नी जनरल डेविड लुई के विशेष सहायक जोशुआ विस्क ने कहा कि एरिजोना को दिए गए वेरिफिकेशन के बाद अब यह मामला सुलझ गया है।


एरिजोना की राज्ये सचिव केन बेनेट रिपब्लिकन हैं और 2014 के गवर्नर की रेस में हैं, ने कहा कि ओबामा के जन्मक स्थाकन को लेकर कुछ अनसुलझे सवाल के मद्देनजर यह संभव है कि वे नवंबर के चुनाव से दूर रहें। रिपोर्ट के अनुसार, यह अभी स्परष्टस नहीं है कि इस जानकारी से बेनेट संतुष्टर होंगे या नहीं। बेनेट के प्रवक्ताा ने मैथ्यू् रोबर्ट्स ने कहा कि उनके कार्यालय को इस बारे में वेरिफिकेशन मिल चुका है और बुधवार को इस पर टिप्प णी की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 22:36

comments powered by Disqus