ओबामा के ड्रोन भाषण से पाकिस्तान से सुधरेंगे रिश्ते!

ओबामा के ड्रोन भाषण से पाकिस्तान से सुधरेंगे रिश्ते!

ओबामा के ड्रोन भाषण से पाकिस्तान से सुधरेंगे रिश्ते!इस्लामाबाद : अमेरिकी ड्रोन हमले से जुड़े नियमों को और कड़ा बनाने के राष्ट्रपति बराक ओबामा के फैसले और उनका (ड्रोन हमलों का) कम ही इस्तेमाल किए जाने संबंधी उनके बयान से महत्वपूर्ण सहयोगी पाकिस्तान की नयी सरकार के साथ बेहतर संबंधों का मार्ग प्रशस्त हो सकता है ।

ओबामा ने हालांकि इन हमलों पर पूर्ण विराम लगाने की पाकिस्तानी मांग पूरी नहीं की लेकिन उनके कल के ऐतिहासिक भाषण को अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम कबायली क्षेत्र में आतंकवादियों को निशाना बनाने वाले गुप्त सीआईए ड्रोन कार्यक्रम पर उसकी (पाकिस्तान की) कुछ चिंताओं के हल के रूप में देखा जा रहा है।

ये हमले पाकिस्तान में बहुत ही अलोकप्रिय है क्योंकि ऐस माना है कि इनमें ज्यादातर नागरिक मारे जाते हैं जबकि अमेरिका का कहना है कि ये बढ़ाचढ़ कर की जाने वाली बात है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 11:06

comments powered by Disqus