Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 14:35

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अभियान को लेकर हुए दूसरे अहम ‘डिबेट’ में मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के जबरदस्त भाषण ने छह नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले उनके समर्थकों में नई स्फूर्ति का संचार कर दिया दिया है।
ओबामा के चुनाव प्रचार अभियान की प्रवक्ता जेन पसाकी ने एयरफोर्स वन में यात्रा कर रहे संवाददाताओं को बताया कि इस बारे में कोई सवाल ही नहीं उठता कि इसने वहां हमारे समर्थकों में स्फूर्ति का संचार नहीं किया। चुनाव अभियान के इस स्तर पर यह महत्वपूर्ण है क्योंकि लोग आखिरी तीन हफ्ते में सचमुच में शिद्दत से लगे हुए हैं।
मंगलवार के डिबेट के चुनाव पर पड़ने वाले असर के बारे में पसाकी संवाददाताओं के सवाल का जवाब दे रही थी। दरअसल उनसे रोमनी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बढ़त बना लिए जाने के बारे में पूछा गया था। ओबामा ने मंगलवार को न्यूयार्क में ‘प्रेसीडेंशियल डिबेट’ में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
उन्होंने बताया कि हम जानते हैं कि यह अभियान समाप्त होने जा रहा है और बीती रात तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए हम उस प्रत्येक राज्य में जा रहे हैं जहां हम पांच अंक से पीछे चल रहे थे। हम प्रत्येक दिन यह सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं कि न सिर्फ डिबेट में बल्कि प्रत्येक कार्यक्रम में, प्रत्येक साक्षात्कार में, प्रत्येक विज्ञापन के जरिए हम अमेरिकी अवाम से संवाद करें। प्रवक्ता ने बताया कि ओबामा ने डिबेट के दौरान बीती रात लीबिया पर टिप्पणी की, यह डिबेट के सर्वश्रेष्ठ पलों में एक था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 14:35