ओबामा के समर्थन में उतरे बिल क्लिंटन

ओबामा के समर्थन में उतरे बिल क्लिंटन


वाशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को दोबारा निर्वाचित किए जाने की आज जोरदार वकालत की। उन्होंने कहा कि ओबामा के पास अमेरिका के संपूर्ण पुनर्निर्माण की योजना है।

क्लिंटन ने टेलीविजन रिलीज में कहा कि राष्ट्रपति ओबामा के पास नवोन्मेष, शिक्षा और रोजगार प्रशिक्षण में निवेश के जरिए अमेरिका के संपूर्ण पुनर्निर्माण की योजना है। यह तभी काम करता है जब मजबूत मध्यम वर्ग होगा। ओबामा कैंपेन की ओर से जारी विज्ञापन ‘क्लियर चॉइस’ को न्यूहैंपशायर, वर्जीनिया, नॉर्थ कैरोलिना, फ्लोरिडा, ओहायो, आयोवा, कोलोराडो, नेवादा जैसे महत्वपूर्ण प्रांतों में चलाया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 00:17

comments powered by Disqus