ओबामा कैंपेन का अस्त्र 'ओसामा बरसी' - Zee News हिंदी

ओबामा कैंपेन का अस्त्र 'ओसामा बरसी'

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा देश में मजबूत विदेश नीति नहीं होने के रिपब्लिकनों के आरोपों से जूझ रहे हैं। अब ओबामा की प्रचार अभियान टीम ने दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के सफाए को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाकर विरोधियों की बाजी को पलटने का प्रयास कर रहा है।

 

चुनावी साल में जब हर कदम मायने रखता है, डेमोक्रेट ने ओसामा की मौत की पहली बरसी को बराक ओबामा की उपलब्धि के रूप में पेश करने का सुविचारित कदम उठाया और वे उसका फायदा उठाने के प्रयास में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। ओबामा के चुनाव प्रचार अभियान के तहत जारी नवीनतम विज्ञापन के अनुसार, डेमोक्रेट ने इस बात को लेकर संदेह जताया कि क्या राष्ट्रपति को चुनौती देने वाले मिट रोमनी पिछले साल 2 मई को ऐबटाबाद में कार्रवाई की इजाजत दे पाते।

 

इस अवसर का लाभ उठाते हुए ओबामा ने भी एक दुर्लभ साक्षात्कार किया और उसमें ओसामा को उसके ठिकाने पर मारे जाने का जिक्र किया। एनबीसी ओसामा की बरसी पर उसे प्रसारित करेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 15:17

comments powered by Disqus