ओबामा को अमेरीकियों की नहीं, राष्ट्रपति पद की चिंता है: रोमनी

ओबामा को अमेरीकियों की नहीं, राष्ट्रपति पद की चिंता है: रोमनी

वाशिंगटन : राष्ट्रपति चुनावों में बराक ओबामा के प्रमुख प्रतिद्वंदी और रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने राष्ट्रपति पर मतलबी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अमेरिकियों की नहीं, बल्कि अपनी नौकरी (राष्ट्रपति पद) बचाने में लगे हैं।

रोमनी ने ये बातें कल ओहायो में अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहीं। रोमनी ने कहा कि ओबामा पिछले छह महीनों में धन जुटाने के लिए लगभग सौ आयोजन कर चुके हैं लेकिन वे एक बार भी अपनी रोजगार परिषद से मिलने का वक्त नहीं निकाल सके हैं।

अपने प्रचार के दौरान मतदाताओं से रोमनी ने कहा, ओबामा की प्राथमिकता आप लोगों को रोजगार दिलाना नहीं है। उनकी प्राथमिकता यह है कि वह अपनी खुद की नौकरी बचाए रखें। शायद इसीलिए, अब वह इसे खोने जा रहे हैं। ओबामा ने जनवरी 2011 में रोजगार और प्रतिस्पर्धा को समर्पित 26 सदस्यों वाली राष्ट्रपति परिषद का गठन किया था। इस परिषद का काम नौकरियों और अमेरिकी प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने वाले विचारों को सामने लाना था।

व्हाइट हाउस ने ओबामा के इस परिषद के साथ पिछले कुछ समय में कोई बैठक न करने के निर्णय का बचाव किया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने कहा, राष्ट्रपति को बहुत से काम करने होते हैं। लेकिन वह प्रशासन से बाहर के लोगों से अर्थव्यवस्था के बारे में लगातार राय ले रहे हैं कि वे किस तरह से अर्थव्यवस्था को विकसित कर सकते हैं और नए रोजगार पैदा कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 20:24

comments powered by Disqus