Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 08:17
वाशिंगटन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अमेरिका में ‘क्रिकेट कूटनीति’ का दांव खेला है। अमेरिकी दौरे पर आए कैमरन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को क्रिकेट मैच देखने का न्यौता दिया है। हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह सीमित ओवर का मैच होगा या पांच दिन का टेस्ट मैच। ओबामा द्वारा कैमरन को इलिनोइस में बास्केटबॉल का मैच दिखाने के एक दिन बाद यह न्यौता आया है।
कैमरन ने व्हाइट हाउस में ब्रिटिश पत्रकारों के सामने ओबामा से कहा, ‘आने वाले दिनों में मैं आपको क्रिकेट मैच दिखाऊंगा और उसके नियम समझाऊंगा। आपको इसे समझना होगा जैसे कि मैंने कल रात समझने का प्रयास किया था।’ कैमरन के इतना कहते ही एक ब्रिटिश पत्रकार ने ओबामा को याद दिलाया कि कैमरन ने उन्हें क्या नहीं बताया है।
पत्रकार टॉम ब्राडबे ने कहा, ‘राष्ट्रपति जी यह काफी अच्छी बात है कि आपने क्रिकेट को समझने की सहमति दे दी है। मैंने ध्यान दिया कि प्रधानमंत्री ने आपको यह नहीं बताया कि एक टेस्ट मैच में पांच दिन लगते हैं। तो यह काफी लंबी यात्रा होने जा रही है।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 13:47