Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 12:49
वाशिंगटन : पांच रिपब्लिकन प्राइमरी में जीत हासिल करने के बाद मिट रोमनी ने रिपब्लिकन की उम्मीदवारी सुनिश्चित कराने की योग्यता हासिल कर ली है। इसके साथ ही रोमनी नवंबर में होने वाले आम चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा को चुनौती देने की तैयारी में जुट गए हैं।
मंगलवार को कनेक्टिकट, डेलावेयर, न्यूयार्क, पेंसिलवेनिया और रोडे द्वीप में जीत हासिल करने के बाद मेसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी ने न्यू हैम्पशायर में जीत की खुशी में आयोजित एक रैली में कहा, 'एक बेहतर अमेरिका की शुरुआत आज रात से हो रही है।' उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वर्ष सबसे अच्छे रहे हैं, जिसे बराक ओबामा कर सकते हैं, लेकिन यह उतना अच्छा नहीं है, जितना कि अमेरिका कर सकता है।
रोमनी ने कहा, 'आज की रात ओबामा के समय की निराशाओं के अंत की शुरुआत हो रही है और एक नए व बेहतर अध्याय की शुरुआत हो रही है, जिसे हम मिलकर लिखेंगे।' रोमनी उम्मीदवारी की दौड़ में 10 अप्रैल को उस समय सबसे आगे निकल गए, जब पेंसिलवेनिया से पूर्व सीनेटर सैंटोरम ने अपना अभियान स्थगित कर दिया। इस बीच, सैंटोरम के प्रचार अभियान के दो वरिष्ठ सलाहकारों ने समाचार चैनल 'सीएनएन' को बताया कि सैंटोरम की रोमनी के साथ बैठक अस्थायी तौर पर 4 मई को प्रस्तावित है और एजेंडे में रोमनी को समर्थन देने की सम्भावना एवं कंजरवेटिव मुद्दों की भूमिका शामिल की जा सकती है।
रोमनी के एक सलाहकार ने बताया कि उम्मीदवारी की लड़ाई करीब-करीब समाप्त हो जाने पर रोमनी अपने आम चुनाव संगठन को खड़ा करने के लिए पहले से ही काम करते आ रहे हैं। सीएनएन द्वारा जारी एक्जिट पोल के अनुसार, रोम्नी को युवा मतदाताओं में ओबामा की बड़ी लोकप्रियता से निपटने की जरूरत है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 22:29