Last Updated: Wednesday, October 12, 2011, 04:23
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा है। अमेरिकी सीनेट ने पेश किए गए रोजगार विधेयक को खारिज कर दिया है।
विपक्षी रिपब्लिक पार्टी के विरोध के बीच अग्रिम 447 अरब डॉलर की योजना के पक्ष में 50 सांसदों ने ही मत डाला और विरोध में 49 मत मिले। इसे मंजूरी के लिए 60 मतों की कमी रह गई।
ओबामा ने मतदान खत्म होने से पहले जारी बयान में कहा कि जो मतदान होने वाला है उसका मतलब यह नहीं है कि यह लड़ाई खत्म हो जाएगी। लेकिन परिणाम आने के बाद उन्होंने इस योजना को ‘शीघ्र’ ही अलग-अलग करके पेश करने की प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने मध्यमवर्गीय परिवारों को फायदा पहुंचाने वाले और संपन्न अमेरिकियों पर इस योजना के वित्तपोषण की खातिर कर में बढ़ोतरी करने की इस योजना के लिए रिपब्लिक पार्टी पर दबाव बनाने की बात कही।
संकट में घिरे ओबामा ने कहा कि जबकि इतने सारे अमेरिकी बेरोजगार हैं और बहुत सारे परिवार संघषर्रत हैं, तो हम सवाल का जवाब ‘नहीं’ में नहीं दे सकते। उन्हें उनकी समस्या का समाधान चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 12, 2011, 14:12