Last Updated: Monday, November 5, 2012, 09:08

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है और निष्पक्ष सर्वेक्षणों में भविष्यवाणी की गयी है कि मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त मिल सकती है लेकिन चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले जंगी प्रांतों में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है ।
प्रतिष्ठित प्यू रिसर्च सेंटर ने अपने ताजा जनमत सर्वेक्षण में कहा है कि ओबामा को राष्ट्रपति पद के लिए अंतिम दिनों के चुनाव प्रचार में बढ़त हासिल हुई है और उन्हें रोमनी पर 48 से 45 फीसदी तक की बढ़त मिल रही है ।
प्यू के अनुसार अनिश्चित मतदाताओं को ध्यान में रखकर देखा जाए तो ओबामा को थोड़ा फायदा मिलता दिख रहा है ।
प्यू ने कहा, ‘ राष्ट्रीय पोपुलर वोट के हमारे अंतिम अनुमान के अनुसार ओबामा को 50 फीसदी तो रोमनी को 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं । जबकि अनिश्चित मतदाताओं के वोट दोनों के बीच कई संकेतों और राय के आधार पर बंट सकते हैं।’एक सप्ताह पहले दोनों के बीच यह आंकड़ा 47-47 फीसदी का था।
प्यू ने अपने बयान में बताया है कि चुनाव पूर्व के अंतिम सर्वे 2709 संभावित मतदाताओं के बीच 31 अक्तूबर से तीन नवंबर के बीच किए गए ।
रियल क्लियर पोलिटिक्स का सर्वेक्षण दर्शाता है कि ओबामा को सभी प्रमुख राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में औसतन आधे अंक की बढ़त मिल रही है जो एक दिन पहले 0.3 फीसदी थी। लेकिन कुछ भी कहें , ओबामा और रोमनी के बीच कांटे की टक्कर है । सीएनएन ( ओआरसी) के ताजा सर्वेक्षण तो यही कहते हैं जिनमें दोनों उम्मीदवारों को 49-49 फीसदी मत मिलने की बात कही गयी है ।
स्विंग स्टे्टस यानी पर्पल राज्यों में ओबामा और रोमनी के बीच 48-48 फीसदी के साथ एकदम जान की बाजी लगाने वाली हालत है । यूएसए टुडे, गैलप सर्वेक्षण दर्शाते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति को अक्तूबर के शुरूआत में इन राज्यों में कराए गए सर्वेक्षण में चार अंकों की बढ़त हासिल हुई थी लेकिन प्रेजीडेंशियल डिबेट में खराब प्रदर्शन के कारण ओबामा को इसमें थोड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
इससे एक दिन पूर्व पोलिटिको यानी जार्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के सर्वे में दोनों के बीच मुकाबला 48 फीसदी के साथ बराबर रहने की भविष्यवाणी की गयी थी।
एनबीसी न्यूज यानी वाल स्ट्रीट जर्नल के सर्वेक्षण में ओबामा को 48 फीसदी और रोमनी को 47 फीसदी वोट मिले हैं जबकि एबीसी न्यूज और वाशिंगटन पोस्ट के ताजा सर्वेक्षण में ओबामा को 49 फीसदी और रोमनी को 48 फीसदी मत मिले हैं ।
इन सर्वेक्षणों में लैंगिक भेद भी साफ नजर आया। ओबामा जहां महिला मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं तो वहीं रोमनी को पुरूष मतदाताओं ने तरजीह दी है ।
सीएनएन पोलिंग डायरेक्टर कीटिंग होलैंड ने कहा, ‘44 फीसदी पुरूषों के मुकाबले 53 फीसदी महिलाओं ने कहा है कि उनकी योजना ओबामा को वोट देने की है । और यह अंतर नौ अंकों का है जो 1996 के बाद से सर्वाधिक है ।’ उन्होंने बताया कि उम्र के मामले में चार साल पहले के मुकाबले ओबामा को युवा मतदाताओं का कम समर्थन प्राप्त है । लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के मामले में ओबामा और रोमनी दोनों को ही बराबर के मत मिले हैं । (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 09:08