Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 17:40

लॉस एंजिलिस : मशहूर पॉप गायिका बेयोंस ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम वाले झुमके क्या पहने बाजार में ‘ओबामा झुमकों’ की धूम मच गई। इन झुमकों की जोरदार बिक्री हो रही है। ओबामा समर्थक 31 वर्षीय बेयोंस को न्यूयॉर्क में ‘ओबामा झुमके’ पहने देखा गया। इसे प्यूर्तो रिको के एरिक पेना ने डिजाइन किया है।
‘एबीसी न्यूज’ के अनुसार ओबामा के नाम झुमकों की बिक्री पहले उतनी नहीं थी, लेकिन जब बेयोंस ने इसे पहना तो बाजार में इसकी मांग तेज हो गई। आलम यह है कि कुछ दिनों के भीतर ही ओबामा के नाम के झुमकों के 1,300 से अधिक सेट बिक चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 17:40