Last Updated: Friday, August 24, 2012, 09:54
शिकागो : टैक्सास के एक जज ने शेरिफ के सहायकों की नियुक्ति के लिए कर बढ़ाने की दलील को लेकर चेताया है कि अगर राष्ट्रपति बराक ओबामा दोबारा चुने जाते हैं तो गृह युद्ध संभावित है।
लुबॉक काउंटी जज टॉम हेड ने दावा किया कि ओबामा अगर नवंबर में चुनाव जीतते हैं तो अमेरिका की संप्रभुता संयुक्त राष्ट्र के समक्ष गिरवी रख देंगे। स्थानीय मीडिया के साथ साक्षात्कार में हेड ने कहा, ‘मैं सबसे बुरी स्थिति के बारे में सोच रहा हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 09:54