भविष्यवाणी, ओबामा दोबारा बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति

ओबामा दोबारा बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति !

ओबामा दोबारा बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति !वाशिंगटन : अमेरिका के ज्यादातर लोगों का मानना है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा नवम्बर में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव जीत जाएंगे। गैलप द्वारा 20 से 22 अगस्त के बीच कराए गए सर्वेक्षण के आंकड़े आज जारी किए गए। इसके अनुसार 58 प्रतिशत अमेरिकी मानते हैं कि चुनावों में ओबामा की जीत होगी, जबकि 36 प्रतिशत लोगों का कहना है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी बाजी मारने में सफल रहेंगे ।

सर्वेक्षण के अनुसार ओबामा की जीत को लेकर अमेरिकियों की उम्मीद में मई के बाद से बदलाव नहीं आया है। दस से तेरह मई के बीच कराए गए ऐसे ही एक सर्वेक्षण में कहा गया था कि 56 प्रतिशत लोगों का विश्वास है कि राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा ही जीतेंगे, जबकि 36 प्रतिशत ने रोमनी के जीतने की बात कही थी।

रीयलक्लीयरपॉलिटक्स द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार ओबामा को रोमनी पर 1.1 प्रतिशत की बढ़त हासिल है।अपने समर्थकों को भेजे ई मेल में उप राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने कहा है कि यदि वे आगामी हफ्तों में पर्याप्त धन नहीं जुटा पाते हैं तो वे चुनाव हार सकते हैं। उन्होंने कहा है कि तीन महीने में रोमनी का अभियान आगे निकल गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 11:02

comments powered by Disqus