Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 06:07
वाशिंगटन : भारतीय अर्थशास्त्री तथा 1998 में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यहां व्हाइट हाउस में एक शानदार समारोह में ‘नेशनल मेडल्स आफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज’ पुरस्कार से सम्मानित किया। ओबामा ने 78 वर्षीय सेन को वर्ष 2011 का यह पुरस्कार प्रदान करने से पूर्व कहा, ‘हमारे पास अर्थशास्त्री भी हैं जो हमेशा सामने नहीं आते हैं।’
इस अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के सैन्य सहायक ने प्रशस्ति पत्र पढ़ा जिस पर लिखा था, ‘सेन को गरीबी, अकाल तथा अन्याय के संबंध में उनकी दूरदृष्टि के लिए ‘नेशनल मेडल्स आफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज’’ पुरस्कार प्रदान किया जाता है। नीति के सवालों पर दार्शनिक विचारों को लागू कर उन्होंने जीवन यापन को मापने के लिए मानदंडों को बदल दिया और भूख के खिलाफ संघर्ष में हमारी सोच को विस्तारित किया।’ इसके कुछ ही मिनट बाद सेन ओबामा से पुरस्कार हासिल करने के लिए मंच पर थे।
अमर्त्य सेन ने इस मौके पर राष्ट्रपति ओबामा द्वारा व्हाइट हाउस में दिए गए भोज में भी शिरकत की। प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी पुरस्कार समारोह में मौजूद थीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 13:38