ओबामा ने की पाक में ड्रोन हमलों की पुष्टि - Zee News हिंदी

ओबामा ने की पाक में ड्रोन हमलों की पुष्टि


वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान के कबायली इलाकों में मानव रहित लड़ाकू विमान ड्रोन नियमित रूप से संदिग्ध आतंकवादियों को निशाना बनाकर हमले करते हैं। ओबामा ने यह बयान सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट गूगल प्लस के वीडियो कार्यक्रम 'हैंगआउट' के दौरान दिया। इस कार्यक्रम को वेबसाइट 'यू ट्यूब' पर भी प्रसारित किया गया।

 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के शासनकाल के दौरान ड्रोन हमलों की शुरुआत हुई।  न्यू अमेरिकी फाउंडेशन के मुताबिक पाकिस्तान के कबायली इलाकों में वर्ष 2010 में 118 और 2011 में 70 ड्रोन हमले हुए।

 

माना जाता है कि इन हमलों में पाकिस्तानी तालिबान का पूर्व सरगना बैतुल्लाह महसूद और अलकायदा आतंकवादी इलियास कश्मीरी सहित शीर्ष आतंकवादी मारे गए। सोमवार शाम आयोजित अपने एक घंटे के वीडियो कार्यक्रम में ओबामा ने इन हमलों को सक्रिय आतंकवादियों की सूची में शामिल लोगों पर लक्ष्य केंद्रित कार्रवाई बताया।

 

ओबामा से यह पूछे पर जाने कि उनके शासन काल के दौरान ड्रोन हमलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस पर उन्होंने कहा कि संघ प्रशासित कबायली इलाकों (फाटा) में ढेर सारे हमले हुए हैं। ओबामा ने कहा, "इन ड्रोन हमलों का निशाना अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी होते हैं जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा के बीच दुर्गम इलाकों में रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम जिस तरह से उन पर हमले कर रहे हैं।

 

इसके अलावा उनसे निपटने का एक तरीका और हो सकता है कि इन इलाकों में सेना प्रवेश करके आतंकवादियों पर हमले करे। ज्ञात हो कि अमेरिकी ड्रोन हमलों ने पाकिस्तान में काफी नाराजगी उत्पन्न की है। लोगों का कहना है कि इन हमलों से काफी संख्या में नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 31, 2012, 21:43

comments powered by Disqus