Last Updated: Friday, May 24, 2013, 10:51
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी श्रीकांत श्रीनिवासन की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि वह अमेरिका की शीर्ष दूसरी अदालत में ‘विशिष्टता के साथ’ न्यायाधीश का पद संभालेंगे।
अमेरिकी सीनेट ने डिस्ट्रिक्ट आफ कोलंबिया सर्किट अपीली अदालत में चंडीगढ में जन्मे श्रीनिवासन का नामांकन ध्वनिमत से मंजूर कर लिया। उनके पक्ष में 97 वोट पड़े। श्रीनिवासन (46) पहले दक्षिण एशियाई हैं जिनकी शीर्ष अमेरिकी अदालत में नियुक्ति हुई है। ओबामा ने एक बयान में कहा कि श्रीनिवासन मार्गदर्शक के समान हैं। अब वह विशिष्टता के साथ फेडरल बेंच की सेवा करेंगे।
ओबामा ने कहा कि वास्तव में हमारे इतिहास में श्रीनिवासन अमेरिकी सर्किट कोर्ट जज नियुक्त होने वाले पहले दक्षिण एशियाई होंगे। भारत के चंडीगढ़ में जन्मे और लारेंस, कंसास में पले बढ़े श्रीनिवासन ने अमेरिका के प्रिंसिपल डिप्टी सोलिसिटर जनरल बनने से पहले करीब दो दशक तक बेहतरीन लिटिगेटर (वादी) के तौर पर काम किया।
ओबामा ने 11 जून 2012 को श्रीनिवासन को नामित किया था। सीनेट के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के कारण उनका नामांकन राष्ट्रपति के पास वापस भेज दिया गया। 3 जनवरी 2013 को ओबामा ने फिर से उस पद के लिए उन्हें नामित किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 10:51