`ओबामा ने तीन प्रमुख प्रांतों में बढ़त बनाई`

`ओबामा ने तीन प्रमुख प्रांतों में बढ़त बनाई`

`ओबामा ने तीन प्रमुख प्रांतों में बढ़त बनाई`वाशिंगटन : एक ताजा सर्वेक्षण में आज कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तीन प्रमुख प्रांतों में बढ़त बनाए हुए हैं जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय संकटों से निबटने में सक्षम राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है।

‘द क्विन्निपियक यूनीवर्सिटी, न्यूयार्क टाइम्स, सीबीएस न्यूज’ के सर्वेक्षण में ओबामा को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी पर महत्वपूर्ण प्रांतों वर्जीनिया, विस्कोंसिन और कोलोराडो में बढ़त बनाते हुए दिखाया गया। ओबामा ने रोमनी पर विस्कोंसिन में 45 के मुकाबले 51 प्रतिशत से, वर्जीनिया में 46 के मुकाबले 50 प्रतिशत से और कोलोराडो में 47 के मुकाबले 48 प्रतिशत से बढ़त बनाई।

ओबामा ने इन तीनों प्रांतों में 2008 में जीत दर्ज की थी और इसी के साथ वह 1964 के बाद वर्जीनिया में जीत हासिल करने वाले पहले डेमोक्रेट बन गये थे। सर्वेक्षण में पाया गया कि ओबामा ने अर्थव्यवस्था से निबटने में मजबूत कदम उठाये और वह विदेशी संकट से देश को निकालने के मामले में रोमनी से काफी आगे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 18:51

comments powered by Disqus